क्रोध हो या मान
लोभ हो या माया
धीमी आँच.
दूर हो या पास
भूख हो या प्यास
धीमी आँच.
जीवन को सरल बनाना है
मुस्कराते हुए बिताना है
तो, धीमी आँच.
जैसे धीमी आँच पर पका भोजन है बेहतर
वैसे धीमी आँच पर जिया गया जीवन है परिपक्व
आओ, करें धीमी आँच.
Have a great day friends!!!
Medhavi 🙂