Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Keeping low flame of emotions

Auronzo-Di-Cadore

क्रोध हो या मान
लोभ हो या माया
धीमी आँच.

दूर हो या पास
भूख हो या प्यास
धीमी आँच.

जीवन को सरल बनाना है
मुस्कराते हुए बिताना है
तो, धीमी आँच.

जैसे धीमी आँच पर पका भोजन है बेहतर
वैसे धीमी आँच पर जिया गया जीवन है परिपक्व
आओ, करें धीमी आँच.

Have a great day friends!!!
Medhavi 🙂

 

Leave a comment