कहते हैं कुछ हासिल करने को
महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलना होगा.
मानता हूँ
किन्तु हू ब हू अनुसरण करना तो
अंध अनुगमन (blind following) होगा.
हाँ, मैं प्रयास कर सकता हूँ
उनके दिखाए मार्ग पर चलने का .
किन्तु पदचिन्ह मेरे अपने होंगे
यह बात और है
कि ठीक उन्हीं पदचिन्हों पर चलकर
मुझसे पहले अनंत यात्री और गए होंगे.
Free day spirituals!!!
Medhavi :-)
A meditative feeling
Calm and soothing
Relaxing each of my muscle.
Telling me to be tranquil
And to proceed on my path peacefully.
Assuring me that one day
You will solve this puzzle.
Blissful day pals!!!
Medhavi :-)
सामूहिक चर्चा में बनते-बैठते असीम ऊर्जा के पर्वत
एक दूसरे को राह दिखाते, उत्तेजित करते
कुछ कड़वे, कुछ निर्मल.
अपनी ऊर्जा को पराधीन मत होने दो
इसे अपने गंतव्य के लिए सँजो कर रखो.
प्रतिपल स्वयं को चेतोन
और यदि हो सके
तो अपनी शुद्ध ऊर्जा बाकियों तक पहुंचाओ.
Pleasant day friends!!!
Medhavi :-)
See... feel... Bliss, emptiness, light, knowledge. All are looking for you. In fact they have found you. They want to enter into your life desperately. It's you, who don't want them. Knowingly...or unknowingly...You know better.
You have closed your eyes, towards excuses.
They don't want to be a part of your life for you but for their…
प्रथम पुस्तक का प्रकाशित होना
यात्रा में एक और पड़ाव का जुड़ना.
अहसास हुआ असंख्य लेखकों
व उनकी असंख्य रचनाओं के सागर के बीच
एक नन्ही, अनसीखी, अनभिज्ञ धारा और जुड़ गई है.
जिसके लिए यह यात्रा की शुरुआत भर है
मंज़िलें अभी और भी हैं
और आत्म-विश्लेषण, आत्म-चिंतन, आत्म-सुधार
व पृथकत्व की ओर
यात्रा लगातार ज़ारी है.
Have a great…
क्रोध, मान, माया, सच्चरित्रता, लोभ, संयम इन सबके होने देने या रोक लेने में केवल एक झीना आवरण है. किन्तु इस हल्के आवरण के दोनों ओर की परिस्थितियों में ज़मीन-आसमान का अन्तर. एक ऐसी खाई जिसे चाह कर भी नहीं भरा जा सकता. एक तरफ़ वे मुकाम जिन्हें मैंने वर्षों की मेहनत व तपस्या के…
A wonderful feeling of lightness
Of soaring high into the skies.
Where my joy knows no bounds
Only wants to hear the divine sounds.
Bliss, weightlessness and a feeling of amazement
Fearlessness, abundance and glorious engagement.
Pleasant evening buddies!!!
Medhavi :-)
दिनचर्या के कई पड़ावों पर अनजाने में
पुरानी पड़ी सोचें, विश्वास, कई बार
कहीं भीतर, अचानक ही दरक जाते हैं.
और ऐसे कि वे चाहे छोटा ही सही
जीवन में हमेशा के लिए एक बदलाव ले आते हैं.
अधिकतह ये बेहतरी के लिए ही होते हैं
आत्म- चिंतन ज़ारी रखो और भविष्य में
ऐसे और बेहतर बदलावों के स्वागत के लिए
तैयार रहो.
पुरानी,…
चेतन और अवचेतन की लड़ाई में
जीत तो चेतन की ही होगी.
चूँकि चेतन मेरा आज का पुरुशार्थ है
और अवचेतन इतिहास से पूर्ण.
जो मेरे प्रत्येक प्रयास पर
मुझे भयभीत करता है, रोकता है
रहने दो, तुमसे नहीं होगा.
किन्तु चेतन भी दृढ़ है
अब तो यह मंज़िल हासिल करके ही रहेगा
चूँकि अब यह जाग्रत है.
Thoughtful Sunday Pals!!!
Medhavi :-)