Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Foundations

IMG 004 a

नींवें रखी जा रहीं हैं
कितना आसान है महसूसना.
न केवल एक
बल्कि कई, एक साथ.
जीवन के प्रति प्रत्येक उत्साहित क्षण
मेरा प्रत्येक प्रयास
एक नई नींव का निर्माण करता है.
वह नींव जो मेहनत
व लगातार कर्म द्वारा
भविष्य में, एक मज़बूत इमारत में तबदील होगी.
हतोत्साहित होने का समय कहाँ.
Have an energetic day pals!!!
Medhavi 🙂