Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Poem From A Pet’s Perspective

I never thought that one day I will become a pet parent and how this beautiful creature would effect my life positively. Getting a living toy into your home requires a lot of responsibility along with answerability. But when the love and affection is boundless from both the directions, it seems possible. No doubt a pet gets us introduced to newer realms of consciousness and self improvement. Sharing poetry I wrote recently on my observations with Drake (our pet’s name, you can see the image, him sitting in my lap). Though the journey is only seven months long but it has been full of learnings and insights.

मैं भी अँधेरे से डरता हूँ माँ
अकेलापन मुझे भी सताता है
मुझे भी ढेर सारा प्यार और देखभाल चाहिए
कुछ भी ऊटपटांग खाने से
तुमने मुझे भी बचाना है

मुझे भी उबासी और हिचकी आती है
सूसू-पॉट्टी की ट्रेनिंग मुझे भी दी जाती है
मैं भी नींद में सपने देख मुस्कराता हूँ
हर आहट पर चौकन्ना हो जाता हूँ
खेल खिलौने मुझे भी भाते हैं
मुझे भी टीके लगवाए जाते हैं

किन्तु यह मत समझना कि
मेरे केवल उत्तरदायित्व ही हैं

मैं एक नन्हे खिलौने की भांति
आप सब का दिल बहलाता हूँ
जब-जब आप बाहर से घर आओ
नतमस्तक हो आपका स्वागत करता हूँ
आपके चरणों में अपना स्वर्ग समझता हूँ

भाव छिपाने मुझे नहीं आते
नहीं आती राजनीति
कुटिलता से मेरे नाता नहीं
चालाकी मुझे पता नहीं
न आपकी धन-दौलत से कोई वास्ता
मैं मात्र आपका प्रेम चाहता

जब-जब आप चिंतामग्न हों
मेरे संग समय बिता हल्के हो सकते हैं
अपनी कुण्ठाएँ मेरे समक्ष रो सकते हैं
मैं आपके परिवार में सकारात्मक ऊर्जा लाता हूँ
आप सभी को पुनः एक नए सूत्र में पिरोता हूँ
अब आपके सब रिश्ते मुझसे होकर जाते हैं
परख से परे मैं आप सभी को प्रेम में भिगोता हूँ

मैं आपको चेतना के ऊँचे आयामों से परिचित करवाता हूँ
अप्रतिबंधित प्रेम के नए आदर्श समझाता हूँ
मौन हूँ, आपसे अधिक महसूसता, समझता हूँ
आपके लिए मेरा सम्पूर्ण जीवन समर्पित है
मैं अर्पित हूँ

Thank you friends.
Love & peace
Medhavi 🙂

Leave a comment