Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

To all the women with love

sloe-625743_1280

मैं स्वयं से प्रेम करती हूँ
अपनी सोहबत में प्रसन्न रहती हूँ.

अपने मन की दुविधाओं से जूझती
उहा-पोह में विचरती
स्वयं की सलाह मान लेती हूँ.

अपनी व्यस्त दिनचर्या में से
कुछ पल निकाल
दर्पण के आगे, स्वयं को निहार
मैं मुस्करा लेती हूँ.

जानती हूँ, उम्र बढ़ रही है
फिर भी अपनी गरिमा पर मैं मुग्ध होती हूँ.

जीवन में जो भी करती हूँ
अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती हूँ.

यदि परिणाम भिन्न रहें
तब भी रात्रि में चिंतामुक्त हो सोती हूँ.

हर हाल में प्रसन्न रहती हूँ
चूँकि मैं स्त्री हूँ
मैं धुरी हूँ.

Pleasant day pals!!!
Medhavi 🙂

Leave a comment